Odisha News: राउरकेला महानगर निगम की पार्किंग में खड़ीं गाड़ियों में लगी आग, कार व जेसीबी जलकर स्वाहा

मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे देखा गया कि यहां पर खड़ी दो गाड़ी एक कार व एक जेसीबी में धुआं के साथ आग की लपटें उठ रही है. बगल के फूड कोर्ट के दुकानदारों ने इसकी सूचना स्टेट फायर ब्रिगेड को दी.

By Prabhat Khabar | March 15, 2023 9:25 AM

उदितनगर थाना अंतर्गत उदितनगर फूड कोर्ट के पास राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. इससे आरएमसी की एक कार व एक जेसीबी जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर स्टेट फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन आरएमसी के इस पार्किंग में असामाजिक तत्वों का अड्डा होने से यह ऐसे तत्वों की करतूत होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार आरएमसी की ओर से उदितनगर में जिस स्थान पर फूड कोर्ट बनाया गया था. उसके आधे स्थान को आरएमसी अपने वाहनों की पार्किंग के लिये इस्तेमाल करती है. यहां पर आरएमसी की ओर से जेसीबी, कार समेत अन्य वाहनों की पार्किंग होती है.

मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे देखा गया कि यहां पर खड़ी दो गाड़ी एक कार व एक जेसीबी में धुआं के साथ आग की लपटें उठ रही है. बगल के फूड कोर्ट के दुकानदारों ने इसकी सूचना स्टेट फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक यह कार व जेसीबी जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. यहां खड़े वाहनों में डीजल व पेट्रोल भी भरा रहता है, जिससे आग धधक पड़ी. फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया.

Also Read: Odisha News: हाथ में तिरंगा, जुबान पर चक दे इंडिया

Next Article

Exit mobile version