Rourkela News: विवेकानंद के आदर्श और शिक्षा से प्रेरित होकर काम करें विद्यार्थी : डॉ सामल
Rourkela News: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शहर में सोमवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए. स्वामी विवेकानंद को याद किया गया.
Rourkela News: पानपोष स्थित सरकारी स्वायत्त महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस व एनसीसी शाखाओं के सहयोग से इस अवसर पर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया गया. इसमें विभिन्न वर्गों के शिक्षक, एनएसएस व यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट समेत 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
दौड़ में स्वदेशी उत्पादों का किया प्रचार-प्रसार
इसके बाद स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से ‘स्वदेशी दौड़’ का आयोजन किया गया. इसमें मंच के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर स्वदेशी उत्पादों के प्रचार, प्रसार व उपयोग को लेकर संदेश दिया. इन दोनों कार्यक्रमों का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सस्मिता सामल ने किया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ सामल के संरक्षण में राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती को लेकर सभा का आयोजन किया गया. विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी की आजीवन सदस्य और केंद्र की ओडिशा शाखा की को-ऑर्डिनेटर कंचनसम अग्रवाल मुख्य वक्ता थीं. डॉ सामल ने सभी से विवेकानंद के आदर्शों और शिक्षाओं से प्रेरित होकर काम करने को कहा. कंचनसम अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर अलग-अलग प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम आयोजन कमेटी की सदस्य और यूथ रेड क्रॉस की को-ऑर्डिनेटर स्मृति स्निग्धा मिश्रा, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ शुभज्योति महापात्रा, प्रोफेसर डॉ सोनिया, सीनियर प्रोफेसर प्रशांत सेठी, अलग-अलग डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
सशक्त और जागरूक युवा करेंगे विकसित भारत के संकल्प को साकार : बिस्वाल
बंडामुंडा बी सेक्टर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनायी गयी. वहीं राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय में सामूहिक वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक अर्त बंधु बिस्वाल थे. उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद की जीवनी पढ़ने और उनके विचारों को अपनाने पर जोर दिया. कहा कि सशक्त और जागरूक युवा ही विकसित भारत के संकल्प को साकार कर सकते हैं. अन्य अतिथियों में विद्यालय के अध्यक्ष व फिटनेस कोच डी अप्पा राव, आरएसएस महानगर सद्भावना प्रमुख वैष्णव चरण महापात्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष लखन लोहार उपस्थित थे. विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी दलाई ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का सच्चा मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि उनके विचार आज भी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं. डी अप्पा राव ने विद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे नियमित आयोजन का सुझाव दिया. इसके साथ ही विद्यालय में प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर अपने विचार व्यक्त किये तथा कविताओं का पाठ किया. कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
