Rourkela News: आरएसपी में कर्मचारियों ने मानव शृंखला बना सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
Rourkela News: सड़क सुरक्षा जागरूकता माह पर आरएसपी ने कई कार्यक्रम आयोजित किये. इनमें आरएसपीकर्मियों की भागीदारी दिखी.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह–2026 के अंतर्गत कर्मचारियों एवं हितधारकों को सड़क और कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से निरंतर जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इसी क्रम में 12 जनवरी को 300 कर्मचारियों, अधिकारियों और ठेका श्रमिकों ने एक किलोमीटर से अधिक लंबी मानव शृंखला बनाकर सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
टी एंड आरएम विभाग से एफएम-एम विभाग तक फैली थी मानव शृंखला
यह मानव शृंखला टी एंड आरएम विभाग से एफएम (एम) विभाग तक फैली हुई थी. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई ने सभी से कार्यस्थल एवं सड़कों पर सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और शून्य क्षति के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन एवं जिम्मेदार व्यवहार आवश्यक है. अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (टी एंड आरएम) के सुन्यानी, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी) अवकाश बेहेरा, महाप्रबंधक प्रभारी (सीइडी) एसआर पति और महाप्रबंधक प्रभारी (एसएसएम) सीआर मिश्रा ने किया. प्रतिभागियों ने पीपीइ उपयोग, मोबाइल फोन के सीमित प्रयोग, सुरक्षित ड्राइविंग, गति सीमा तथा एसओपी और एसएमपी के पालन जैसे संदेशों वाले प्लेकार्ड प्रदर्शित किए. यह कार्यक्रम सुबह 8.45 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित किया गया.
न्यू प्लेट मिल और स्पेशन प्लेट प्लांट के कार्यक्रम में 400 कर्मी हुए शामिल
इसी दिन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) चौक पर न्यू प्लेट मिल और स्पेशल प्लेट प्लांट द्वारा आयोजित अभियान में 400 से अधिक कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने मानव शृंखला बनायी. इसका नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक आरके मुदुली और हीरालाल महापात्र ने किया. इससे पहले आठ जनवरी को सीइ (एस) विभाग तथा छह जनवरी को प्लेट मिल विभाग द्वारा भी इसी प्रकार के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किये गये, जिनमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
