Rourkela News : गोहत्या, तस्करी व धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय

राउरकेला जिला एवं महानगर इकाई के नये पदाधिकारियों की घोषणा भी की गयी.

By SUNIL KUMAR JSR | January 11, 2026 11:45 PM

Rourkela News : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की ओड़िशा प्रांत स्तरीय बैठक रविवार को ट्रैफिक मार्केट स्थित पंच तीर्थ मंदिर परिसर में हुई. बैठक में हिंदू समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में हिंदू हितों की रक्षा को लेकर कई निर्णय लिये गये. इसमें संगठन के संस्थापक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया. प्रांतीय नेताओं में राजू सिंह, लव राणा (प्रांत मंत्री) सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि हिंदू विरोधी गतिविधियों का विरोध किया जायेगा. ओड़िशा के प्रत्येक गली-मोहल्ले में हनुमान चालीसा पाठ केंद्र में प्रारंभ करने की अपील की गयी. सभी से मंगलवार और शनिवार को मंदिर जाकर हनुमान चालीसा पाठ करने की अपील की गयी. साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने का आह्वान किया. राउरकेला, सुंदरगढ़ सहित झारसुगुड़ा, बरगढ़, बलांगीर, सोनपुर आदि जिलों से सौ से अधिक प्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हुए. संगठन को सशक्त बनाने, गोहत्या एवं तस्करी, धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. राउरकेला जिला एवं महानगर इकाई के नये पदाधिकारियों की घोषणा भी की गयी. अंत में संगठनात्मक एकता और हिंदू समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया. राज्य अध्यक्ष किशोर मिश्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय जलान, राष्ट्रीय किसान परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गजेंद्र सोय, ए एच पी के विभाग अध्यक्ष अरुण सिंह,राष्ट्रीय बजरंग दल के संबलपुर विभाग अध्यक्ष विवेक शर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष अनिल चौधरी आदि बैठक में शामिल हुए और हिंदू हितों की रक्षा के लिए एकजुटता पर जोर दिया.

इन्हें मिली नयी जिम्मेदारी :

राष्ट्रीय बजरंग दल के राउरकेला जिला अध्यक्ष मोनू सिंह , जिला सचिव एडवोकेट राजेश कन्ना, राउरकेला महानगर अध्यक्ष प्रेम साहू , महानगर सचिव सूरज महतो, महिला संगठन ओजस्विनी की महानगर सभानेत्री लिप्सा रंजीत, छात्र संगठन के राष्ट्रीय छात्र परिषद के महानगर अध्यक्ष प्रतीक जेना को नयी जिम्मेदारियां मिलीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है