Rourkela News: राउरकेला सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई अब तक शून्य

Rourkela News: आरजीएच में 25 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश हुआ था. अब एकाउंटेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 5, 2025 11:54 PM

Rourkela News: राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) के विभिन्न विभागों में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. विभागीय अधिकारी बातचीत के जरिये मामलों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन मामलों में अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है.

12 लाख रुपये की हेराफेरी कर एकाउंटेंट फरार

कुछ महीने पहले लाखों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप में नौकरी से बर्खास्त किये गये अस्पताल प्रबंधक के बाद अब डीएमएफ के अधीन काम करनेवाले भागीरथी साहू के खिलाफ भी यह शिकायत सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, उसने 11 से 12 लाख रुपये की हेराफेरी की है. निदेशक ने रघुनाथपाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आश्चर्य की बात है कि यह आरोपी गत जुलाई से बिना अनुमति के आरजीएच से बाहर हैं. दो महीने बीत चुके हैं, वह अस्पताल नहीं आ रहे हैं और न ही किसी का फोन उठा रहा है.

भागीरथी ने 2019 में ज्वाइन की थी नौकरी

21 अक्तूबर, 2019 को उसने आरजीएच में एकाउंटेंट के रूप में नौकरी शुरू की थी. उसका मासिक वेतन केवल 17,500 रुपये था. वह डीएमएफ के अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए मासिक वेतन का बिल बनाने का काम करता था. इसके अलावा अस्पताल में खरीदे गये सभी विभागों की सामग्री व जीएसटी आदि जरूरी काम भी उनके जिम्मे था. लेकिन वह ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी देखरेख करने का काम उनके सीनियर एकाउंट अधिकारी का था.

रघुनाथपाली थाना में दर्ज करायी गयी है शिकायत

भागीरथी साहू द्वारा दस से 12 लाख रुपये की हेराफेरी करने का पता सीनियर एकाउंट अधिकारी को कैसे नहीं चला, इसे लेकर भी संदेह उत्पन्न हो रहा है. इससे पूर्व आरजीएच में सफाई, लॉन्ड्री, सिक्योरिटी व अन्य विभागों में करीब 25 करोड़ रुपये का घपला होने की जानकारी विशेष ऑडिट से मिली थी, लेकिन इस मामले में कार्रवाई अभी तक जीरो ही है. वहीं इस ताजा मामले को लेकर अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ सुधा प्रधान ने बताया है कि एकाउंट विभाग में हेरफेर का पता चलने तथा भागीरथी के अस्पताल नहीं आने को लेकर रघुनाथपाली थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है