Rourkela News : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बंडामुंडा में शनिवार की सुबह हावड़ा–मुंबई रूट के ज्वाइंट लाइन पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये. हालांकि इस दुर्घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 7 से 7.20 बजे के बीच एक्सचेंज यार्ड से झारसुगुड़ा स्थित एमसीएल जा रही खाली मालगाड़ी हावड़ा–मुंबई मुख्य रेल लाइन के ज्वाइंट लाइन से गुजर रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी का प्रेशर हैंगिंग सिस्टम अचानक गिर गया, जिससे ट्रेन करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए चली और अंततः उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये. इसके बाद रेलवे की रेस्क्यू टीम को तत्काल बुलाया गया और मालगाड़ी के डिब्बों को दोबारा पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद दोनों बेपटरी डिब्बों को 11.45 बजे सुरक्षित पटरी पर लाया गया और दोपहर 1.40 बजे रेल लाइन क्लियर हो गया. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इस घटना के कारण ज्वाइंट लाइन पर कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित हुआ, लेकिन स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
