Rourkela news: स्मार्ट सिटी में इस साल पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार, लोग बेहाल

Rourkela news: स्मार्ट सिटी का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. इसे देखते हुए प्रशासन ने जागरूकता अभियान तेज कर दिया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 29, 2025 1:08 AM

Rourkela news: स्मार्ट सिटी का तापमान इस साल पहली बार शुक्रवार को 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया. शहर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इससे पहले तापमान इसके आसपास बना था लेकिन 40 डिग्री को पार नहीं कर रहा था. अभी मार्च पूरा होने में तीन दिन का समय बाकी है उससे पहले ही तापमान ने अपना रुख साफ कर दिया है. जाहिर है अप्रैल, मई और जून की गर्मी और ज्यादा भयावह होगी. जिसे देखते हुए लोगों में भय का माहौल है.

प्रशासनिक तैयारियां तेज

महीना मार्च का है लेकिन गर्मी अप्रैल की तरह झुलसा रही है. मौजूदा हालात के संकेत पहले ही मिल चुके थे लिहाजा प्रशासनिक तैयारियां भी काफी पहले से की जा रही थी. अब अलग-अलग विभागों की ओर से भी लोगों को जागरुक करने का काम शुरु कर दिया गया है. इसके तहत क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय के कर्मचारी जगह-जगह वाहन चालकों को रोककर उन्हें गर्मियों को देखते हुए ‘ क्या करना है और क्या नहीं?’ इसकी जानकारी साझा की जा रही है.

चौबीस घंटे में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी

शहर का तापमान लगातार बढ़ रहा है. पिछले चार-पांच दिनों से तापमान में नियमित बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने आशंका जतायी थी कि शीघ्र तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा और हुआ भी ऐसा ही. शुक्रवार की बात करें तो दोपहर के समय ज्यादातर चौक-चौराहों पर सन्नाटा छाया रहा. जरूरी नहीं होने पर लोग घरों से बाहर नहीं निकले. मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान में बढ़ोतरी का दौर रहेगा. अप्रैल में और बढ़ोतरी संभावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है