Rourkela News : जीरो नाइट सेलिब्रेशन : हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर, दस प्लाटून फाेर्स तैनात

साल का पहला दिन यादगार बनाने को लेकर उत्साह का माहौल है. इसे देखते हुए पुलिस भी सतर्कता बरत रही है.

By SUNIL KUMAR JSR | December 28, 2025 12:53 AM

Rourkela News : नववर्ष -2026 आने में अब तीन दिन शेष हैं. वर्ष 2025 की विदाई और नये साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. स्टील सिटी उत्सव के रंग में रंगने लगी है. रंगारंग जीरो नाइट कार्यक्रम के साथ साल का पहला दिन यादगार बनाने को लेकर उत्साह का माहौल है. इसे देखते हुए पुलिस भी सतर्कता बरत रही है. जीरो नाइट सेलिब्रेशन में हुड़दंगियों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. इस दिन के लिए दस प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात की जायेगी. खासकर आधी रात के बाद रिंगरोड पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं, दूसरी ओर जीरो नाइट सेलिब्रेशन को लेकर शहर के मुख्य होटलों और क्लबों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सामाजिक संगठन भी पीछे नहीं हैं. इन संस्थाओं के पदाधिकारी दावतों, नृत्यों और गीतों के साथ नये साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मिश्रित संस्कृति के शहर राउरकेला में नये साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरु कर दी गयी है. झुग्गी-झोपड़ियों और आश्रमों में भी नये साल का जश्न अनोखे तरीके से मनाने की व्यवस्था की गयी है. सेक्टर-2 स्थित इंडो जर्मन क्लब, सेक्टर-20 स्थित राउरकेला क्लब और पानपोष स्थित ब्राह्मणी क्लब सहित शहर के विभिन्न होटलों और मॉलों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार से शुरू होकर 31 तारीख की देर रात तक चलेगा. इसी तरह सेक्टर-5 स्थित पंथ निवास में जीरो नाइट सेलिब्रेशन को लेकर सुस्वादु भोजन की व्यवस्था भी हो चुकी है युवाओं के मनोरंजन के लिए जाने-माने डीजे कलाकार आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है