Rourkela News : सेल ने जीइडीसीओएल के साथ पावर खरीद समझौते पर किया हस्ताक्षर

समझौते के अनुसार 10 मेगावाट मंदिरा लघु जल विद्युत परियोजना से उत्पन्न पूरी बिजली का उपयोग आरएसपी द्वारा किया जाएगा

By SUNIL KUMAR JSR | December 27, 2025 12:41 AM

Rourkela News : भविष्य में हरित ऊर्जा के उपयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए और आरई अनुपालन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जीइडीसीओएल और सेल की एक संयुक्त उद्यम कंपनी, जीइडीसीओएल सेल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएसपीसीएल), मंदिरा डैम में 10 मेगावाट मंदिरा लघु हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना स्थापित कर रही है. इस संबंध में जीएसपीसीएल और सेल के बीच बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर 24 दिसंबर को ओडिशा सरकार के ऊर्जा विभाग के सम्मेलन कक्ष में हस्ताक्षर किये गये. पीपीए हस्ताक्षर समारोह ओडिशा सरकार के ऊर्जा विभाग के आइएएस- प्रधान सचिव,अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ओएचपीसी और अध्यक्ष, ग्रीन एनर्जी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ ओडिशा लिमिटेड (जीईडीसीओएल), विशाल कुमार देव की उपस्थिति में हुआ. इस मौके पर स्वतंत्र निदेशक, बीसी जेना, स्वतंत्र निदेशक, आरसी त्रिपाठी, निदेशक (वित्त), ओएचपीसी और अध्यक्ष, जीएसपीसीएल, पीके मोहंती और निदेशक (संचालन), ओएचपीसी और जीइडीसीओएल, एके मोहंती के साथ राउरकेला इस्पात सयंत्र के प्रतिनिधियों में मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर), दीपक रॉय और (मुख्य महाप्रबंधक एनपीएम, एसपीपी और डिजिटलीकरण), आरके मुदुली, जीएसपीसीएल के बोर्ड के निदेशक शामिल थे. समझौते के अनुसार 10 मेगावाट मंदिरा लघु जल विद्युत परियोजना से उत्पन्न पूरी बिजली का उपयोग आरएसपी द्वारा किया जाएगा. परियोजना से बिजली निकासी कुआरमुंडा ग्रिड सब-स्टेशन के माध्यम से की जाएगी. इस अवसर पर विशाल कुमार देव ने पीपीए पर हस्ताक्षर करने पर जीएसपीसीएल टीम को बधाई दी और उन्हें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परियोजना को पूरा करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है