Rourkela News : बणई सब-डिविजनल हॉस्पिटल को शिफ्ट करने के खिलाफ प्रदर्शन
राजनीतिक दलों और संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने फैसला वापस लिये जाने तक अपना विरोध जारी रखने का संकल्प लिया है
Rourkela News : बणई सब-डिविजनल हॉस्पिटल को शिफ्ट करने का विरोध शुरू हो गया है. प्रस्तावित जगह बदलने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल और कई सामाजिक संगठन विरोध में एक साथ आ गये हैं. अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने सिविल सोसाइटी संगठनों के सदस्यों साथ मिलकर इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल को शिफ्ट करने से गरीब मरीजों, आदिवासी समुदाय और दूरदराज के इलाकों के निवासियों पर बुरा असर पड़ेगा. शुक्रवार को अस्पताल के समक्ष प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि हॉस्पिटल को अपनी मौजूदा जगह पर ही काम करते रहना चाहिए और इसके बजाय बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्याप्त मेडिकल स्टाफ, आधुनिक उपकरण और बेहतर मरीजों की देखभाल की सुविधाओं के साथ इसे मजबूत किया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि जनता की सहमति के बिना हॉस्पिटल को शिफ्ट करने की कोशिश का और भी तेज आंदोलन से विरोध किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से तुरंत प्रस्ताव वापस लेने और बणई के लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया. हालांकि प्रशासन ने अभी तक कोई साफ जवाब नहीं दिया है, जबकि राजनीतिक दलों और संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने फैसला वापस लिये जाने तक अपना विरोध जारी रखने का संकल्प लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
