Sundergarh News : सुंदरगढ़ जेल में जेल सुपरिटेंडेट को बदलने की मांग पर 547 कैदी हड़ताल पर

समाधान करने को लेकर जेल डीआइजी से बातचीत का दौर जारी था

By SUNIL KUMAR JSR | December 24, 2025 11:09 PM

Sundergarh News : सुंदरगढ़ जिला जेल में कैदियों की हड़ताल से दिक्कतें खड़ी हो गयी हैं. 547 कैदी मंगलवार की रात से हड़ताल पर हैं और उन्होंने कुछ भी खाने-पीने से मना कर दिया है. कैदियों ने नये जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ कई शिकायतें की हैं. इनमें कैदियों को ठीक से खाना न मिलना, परिवार वालों से मिलने न देना जैसी कई शिकायतें शामिल हैं. उन्होंने जेल सुपरिटेंडेंट को बदलने की मांग की है. इसे लेकर मौके पर एडिशनल एसपी, एसडीपीओ, टाउन पुलिस और फोर्स तैनात कर दिया गया है. लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल रहा है. कैदियों को कोर्ट ले जाने आयी गाड़ी वापस लौट गयी है. कैदियाें ने कोर्ट जाने से मना कर दिया है. प्रशासन, पुलिस और जेल अधिकारियों को बार-बार समझाने की कोशिश के बाद भी कुछ हासिल नहीं हुआ है. समाचार लिखे जाने तक इसके समाधान करने को लेकर जेल डीआइजी से बातचीत का दौर जारी था. लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है