Rourkela News : आमने-सामने की जोरदार टक्कर के बाद ट्रक व हाइवा में लगी आग, दोनों चालकों की मौत

इस दुर्घटना में हाइवा के चालक मानस लोहार (26) व ट्रक चालक सतवंत कुमार गौतम (38) की मौत हो गयी

By SUNIL KUMAR JSR | December 28, 2025 12:07 AM

Rourkela News : राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-520 पर डेथ जोन के रूप में परिणत हो चुका केबलांग थाना अंतर्गत चूनाघाटी में हुई दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गयी. शुक्रवार की देर रात ट्रक व हाइवा के बीच जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी. इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी. घटना रात करीब 1.30 बजे घटी. बताया जाता है कि कोइड़ा माइनिंग सेक्टर से एक हाइवा चूनाघाटी डाउन पर जा रहा था. तभी इसका ब्रेक फेल हो गया और यह तेज गति से डिवाइडर पारकर कुंदुरुपानी चाैक के पास झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर से कोयला लोड कर आ रहे ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गयी. इसका पता चलने पर केबलांग पुलिस की टीम पहुंची तथा अग्निशमन विभाग को सूचित किया. आग बुझाने के बाद दोनों गाड़ी के चालकों को कटर की मदद से काटकर निकाला गया. घटना के बाद वहां वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दुर्घटना में हाइवा के चालक मानस लोहार (26) व ट्रक चालक सतवंत कुमार गौतम (38) की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजने के बाद परिवार के लोगों काे सूचित किया. परिवार के आने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को परिजनों को साैंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है