Rourkela News: मानदंडों को पूरा करती है, तो झारसुगुड़ा नगरपालिका को बनायेंगे निगम : कृष्ण चंद्र महापात्र

Rourkela News: ओडिशा के आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने दो दिवसीय झारसुगुड़ा दौरे के पहले दिन 17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 7, 2025 12:07 AM

Rourkela News: ओडिशा के आवास एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर झारसुगुड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर विभिन्न परियोजनओं का शिलान्यास किया. मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने 17 करोड़ रुपये से अधिक की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

17 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 10 परियोजनाओं का शिलान्यास

कृष्ण चंद्र महापात्र ने कहा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वे आने वाले दिनों में लोगों के लिए बहुत उपयोगी होंगी. इसके साथ ही, लोगों को उम्मीद के मुताबिक झारसुगुड़ा को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. अगर झारसुगुड़ा नगर परिषद मानदंडों को पूरा करती है, तो आने वाले दिनों में इसे निगम बनाया जायेगा. दूसरी ओर, झारसुगुड़ा शहर के लोगों के झारसुगुड़ा शहर को हरा-भरा और सुंदर शहर बनाने के सपने को साकार करने के लिए एक छोटा सा प्रयास शुरू किया गया है. मंत्री के नेतृत्व में 17 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन सभी परियोजनाओं का काम भी बहुत जल्द शुरू होने वाला है.

इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला

झारसुगुड़ा मंदिर सौंदर्यीकरण परियोजना के लिए दो करोड़ रुपये, झारसुगुड़ा मंदिर तीर्थयात्री आश्रय स्थल के लिए 20 लाख रुपये, झारसुगुड़ा मंदिर पोखरी सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपये, हाटलीपाड़ा मार्केट कॉम्प्लेक्स के लिए चार करोड़ रुपये, सरबहाल स्कूल वॉकिंग ट्रैक के लिए 40 लाख रुपये, सुनारी मुंडा अमिश हाट के लिए 80 लाख रुपये, बीटीएम में बनने वाले नये नगर परिषद कार्यालय के लिए पांच करोड़ रुपये, झारसुगुड़ा एसपी ऑफिस चौक से बंधार पाड़ा तक सड़क की लाइटिंग के लिए 42 लाख रुपये और एक नयी सड़क के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया गया. गोशाला के लिए चार करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखी गयी.

झारसुगुड़ा के विकास के लिए उठायेंगे हरसंभव कदम : टंकधर त्रिपाठी

झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि झारसुगुड़ा को भारत का सर्वश्रेष्ठ जिला और झारसुगुड़ा को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने के लिए जो भी आवश्यक होगा, उसे अवश्य पूरा किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा शहर के विकास के लिए जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी, मंत्री उपलब्ध करायेंगे. विभिन्न कार्यक्रमों में झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी के साथ झारसुगुड़ा जिलाधिकारी कुणाल मोतीराम चौहान, झारसुगुड़ा नगर परिषद नगर कार्यपालक अधिकारी मानस रंजन मल्लिक, झारसुगुड़ा नगरपाल रानी हाथी, उपनगरपाल वेणुगोपाल पाणिग्रही, विमलेंदु भोल, सोनू थिरानी, संतोष यादव, पार्षद तरंग दुबे, बंदना मुंदरा, नवनीत कौर, पवन शर्मा सहित अन्य पार्षद पालिका के अधिकारी सहित बालगोविंद मिश्रा, विजय शुक्ला, अतुल शुक्ला, हीरा लोकचंदानी, रमेश गांधी, ललित मिल, प्रमोद त्रिपाठी, नेताजी पटनायक, सिद्धार्थ अवस्थी, सोनू थिरानी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है