चार कंपनियों के सात ठिकानों पर ओडिशा जीएसटी की छापेमारी

जीएसटी धांधली की शिकायत पर अधिकारियों ने एकसाथ मारा छापा. विभाग की ओर से अभी किसी तरह की सूचना साझा नहीं की गयी है.

By Prabhat Khabar | March 28, 2023 11:02 AM

चार कंपनियों के सात ठिकानों पर सोमवार की सुबह से लेकर देर शाम तक राज्य जीएसटी (State GST) की टीमों ने छापेमारी की. इस दौरान कंपनियों से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही कंपनी का कामकाज देखने वाले संबंधित लोगों को भी जांच के दायरे में लाया गया. विभाग की ओर से अभी किसी तरह की सूचना साझा नहीं की गयी है.

लेकिन जिन कंपनियों के ऊपर छापेमारी की गयी है उनके पिछले कुछ महीनों के ट्रेडिंग पर जीएसटी विभाग की नजर बनी हुई थी और टैक्स की धांधली की पुख्ता सूचना मिलने के बाद छापेमारी को अंजाम दिया गया है. कलुंगा, इंडस्ट्रियल इस्टेट, सिविल टाउनशिप तथा छेंड कॉलोनी में इस छापेमारी किया गया. कंपनियों का काम करनेवाले छेंड निवासी एकाउंटेंट के घर पर भी छापेमारी की गयी. जहां से कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. आगे की विस्तृत जांच अभी चल रही है.


इन कंपनियों के खिलाफ हुई छापेमारी

  • एरिना ट्रेडर्स- प्रोपराइटर कृष्णचंद्र जायसवाल

  • जेएम स्टील- प्रोपराइटर मुसाफिर जायसवाल

  • डीडी आयरन एंड स्टील-प्रोपराइटर गौरीशंकर जायसवाल

  • जूम ट्रेडर्स-प्रोपराइट जयंत कुमार जायसवाल

Also Read: राउरकेला रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, रांची भेजने की थी तैयारी

Next Article

Exit mobile version