Rourkela News: लिंडे इंडिया लिमिटेड में हुई मॉक ड्रिल, ऑक्सीजन रिसाव से आग व विस्फोट की स्थिति से निबटने का दिखाया कौशल

Rourkela News: लिंडे इंडिया लिमिटेड, राउरकेला में रासायनिक आपदा प्रबंधन पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:23 AM

Rourkela News: लिंडे इंडिया लिमिटेड, राउरकेला में रासायनिक आपदा प्रबंधन पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित हुई. इसमें रिसाव के कारण लिक्विड ऑक्सीजन वेपोराइजर इनलेट में आग और विस्फोट की आपातकालीन स्थिति का अनुकरण किया गया. सरकारी अधिकारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों के सहयोग से आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य औद्योगिक आपात स्थितियों से निबटने में शामिल सभी हितधारकों की तैयारी, समन्वय और प्रतिक्रिया दक्षता का आकलन करना था.

अभ्यास में बचाव, लड़ाकू और सहायक दल थे शामिल

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मॉक ड्रिल सुबह 09:29 बजे शुरू हुई. इसमें एक गंभीर स्थिति का अनुकरण किया गया, जिसमें वेपोराइजर इनलेट में ऑक्सीजन रिसाव के कारण आग और विस्फोट हुआ. मानक आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल के अनुसार, लिंडे इंडिया लिमिटेड में आंतरिक आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत सक्रिय किया और राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) से एंबुलेंस सहित फायर टेंडर और बाहरी आपातकालीन सेवाओं को साइट पर बुलाया गया. राउरकेला की अग्निशमन टीम ने बचाव अभियान और अग्निशमन प्रयासों में उत्कृष्ट समन्वय का प्रदर्शन किया, जिससे आग पर प्रभावी ढंग से काबू पाया जा सका और प्रभावित क्षेत्र में कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी. साथ ही, लिंडे इंडिया लिमिटेड की आंतरिक प्रतिक्रिया इकाइयों, जिसमें बचाव दल, लड़ाकू दल और सहायक दल शामिल हैं, ने आपातकाल को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

सरकारी और नियामक अधिकारियों ने बारीकी से की निगरानी

सुबह 09:57 बजे तक स्थिति को सफलतापूर्वक नियंत्रण में लाया गया और आधिकारिक तौर पर ‘ऑल क्लियर’ संकेत घोषित किया गया. इस दौरान औद्योगिक सुरक्षा मानकों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल के अनुपालन का मूल्यांकन करने के लिए सरकारी अधिकारियों और नियामक अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल की बारीकी से निगरानी की गयी. इसमें लिंडे इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधियों में दिवाकर राय (फैक्ट्री हेड), आकाश तायडे (प्रबंधक, संचालन), वैभव त्रिपाठी (प्रबंधक, मैकेनिकल), स्वाधीन मैती (प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल), दिव्येंदु दत्ता (एसोसिएट मैनेजर, इंस्ट्रूमेंटेशन, सरकारी पर्यवेक्षक और आपातकालीन अधिकारी), चंद्रजीत बेहेरा (तहसीलदार, पानपोष, घटना कमांडर), विवेकानंद नायक (सहायक निदेशक, फैक्ट्रीज और बॉयलर्स- तकनीकी पर्यवेक्षक), डॉ राजीव भोथरा (चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य, आरजीएच) उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है