Rourkela News: छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर करें पर्यावरण की रक्षा : जिलापाल

Rourkela News: एसपीसीबी ने ‘नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु’ पर अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. जिलाधीश ने लोगों को संबोधित किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 7, 2025 11:41 PM

Rourkela News: राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी), राउरकेला क्षेत्रीय शाखा, एनआइटी राउरकेला और राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के सहयोग से रविवार सुबह स्थानीय एनआइटी सभागार में ‘नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु’ पर अंतरराष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया. सुंदरगढ़ के जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र मुख्य अतिथि थे. एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव, आरएमसी की संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, एनआइटी के पूर्व छात्र विभाग के डीन प्रो डॉ हिमांशु भूषण साहू, टाटा स्टील, मेरामंडली, ढेंकनाल के पर्यावरण विभाग के प्रमुख संजीव पाल अतिथि के रूप में शामिल हुए. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

छात्रों और युवाओं से नवीन तरीकों का आविष्कार करने का आह्वान

मुख्य अतिथि डॉ शुभंकर महापात्र ने कहा कि जिले में पर्यावरण-अनुकूल ई-बाइक को बढ़ावा देने, नवीन परियोजनाओं को बढ़ावा देने और प्रदूषण नियंत्रण पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि हम बड़े पैमाने पर सोचें और उसे क्षेत्रीय स्तर पर लागू करें. उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण की रक्षा हमारे दैनिक जीवन में छोटी-छोटी, पर्यावरण अनुकूल आदतों को अपनाकर संभव हो सकती है. डॉ महापात्र ने छात्रों और युवाओं से नवीन तरीकों का आविष्कार करने और पर्यावरण एवं विकास के कार्य में शामिल होने का आह्वान किया. प्रो के उमामहेश्वर राव ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जनभागीदारी और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया. क्षेत्रीय अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार मल्लिक ने स्वागत भाषण दिया और इस दिवस को मनाने के उद्देश्य को रेखांकित किया. उन्होंने राउरकेला को नॉन-अटेनमेंट सिटी घोषित किये जाने के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने उठाये गये विभिन्न कदमों की जानकारी दी.

सभी से पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने का आग्रह

विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न कोणों से विषय पर चर्चा की. उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने का आग्रह किया. आरंभ में आयोजित तकनीकी सत्र में एनआइटी के प्रोफेसर डॉ भीष्म बराघी ने वायु की स्थिति और प्रभावों पर चर्चा की. इससे पहले, एनआइटी और वाइआइएमएफआइ की ओरसे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गयी. कार्यक्रम का संचालन उप पर्यावरण अभियंता विजय कुमार भोई, आरआर दास, चंद्रशेखर चौहान, रजत कुमार सेठी, सहायक पर्यावरण अभियंता प्रीतम कुमार पति, एइएस सौम्य रंजन प्रधान, सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक प्रज्ञा ज्योति साहबी, ओएसडी विभूति भूषण महंत और अन्य स्टाफ सदस्यों ने किया. जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलायी. अंत में प्रोफेसर विकास चंद्र महाराज ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन एनआइटी के छात्र रघुराज समानी और छात्रा रितिका मल्लिक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है