Sambalpur News : संबलपुर शहर में पुलिस ने शनिवार की शाम उपहार पैलेस होटल में छापा मारा. इस दौरान जुआ खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया और बड़ी संख्या में (लाखों रुपये) नोट जब्त किये. थाना प्रभारी आदित्य महाकुड के नेतृत्व में धनुपाली पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 105 में छापा मारा, जहां जुआ चल रहा था. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी संबलपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार कुछ लोगों का जुआ खेलने से संबंधित पिछला रिकॉर्ड रहा है. इस मामले में पुलिस होटल मालिक की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.
कमरे के बिस्तर से लेकर शौचालय के फ्लश के अंदर बिखरे थे नोट के बंडल :
एसडीपीओ तोफान बाग ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मुकेश भामू के आदेश पर पुलिस टीम ने जब उपहार पैलेस के कमरा नंबर 105 में छापा मारा उस समय जुआ चल रहा था. अंदर नोट बिखरे पड़े थे. छापेमारी के दौरान टीम ने ने शौचालय के फ्लश के अंदर और बिस्तर पर बिखरे नोटों के बंडल बरामद किये. यह कार्रवाई शाम करीब 4 बजे की गयी. पुलिस के कमरे में घुसते ही जुआरियों ने विरोध करने की कोशिश की. हाथापाई की. कुछ ने नकदी को शौचालय में बहाकर नष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने फ्लश टैंक से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की. पुलिस ने पुष्टि की है कि नौ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि होटल मालिक की प्रत्यक्ष संलिप्तता साबित नहीं हुई है, लेकिन इस बात पर संदेह बना हुआ है कि इतनी बड़ी मात्रा में जुआ उनकी जानकारी के बिना कैसे हो सकता है. बाग ने बताया कि होटल मालिक गोपाकृष्णा सामंतराय की संलिप्तता की जांच चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
