Rourkela News: तीन किलो गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने इंदिरानगर बस्ती में छापेमारी कर तीन किलो गांजा के साथ एक महिला तस्कर को पकड़ा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 7, 2025 11:44 PM

Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस की टीम ने रविवार को तीन किलो गांजा के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार महिला अन्य किसी अपराध में संलिप्त है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.

गुप्त सूचना पर प्लांट साइट थाना की पुलिस टीम ने की छापेमारी

जानकारी के अनुसार, प्लांट साइट थाना की एसआइ सेबती सिंह अन्य कर्मचारियों के साथ प्लांट साइट थाना क्षेत्र में दिन के समय गश्त कर रही थीं. उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली कि इंदिरानगर बस्ती, रेलवे कॉलोनी, राउरकेला के पास एक महिला गांजा लेकर जा रही है. जिसमें पुलिस ने दबिश देकर वहां से कुसुम केरकेट्टा को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने से उसके पास से एक सफेद बैग में तीन किलो गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी कुसुम केरकेट्टा (51), गोपबंधुपाली वार्ड नंबर 13 की निवासी है. उसके पास से गांजा के साथ नकद 2420 रुपये बरामद किये गये हैं.

राउरकेला : तंबाकू और गुटखा उत्पाद के खिलाफ पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

राउरकेला पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है. जिसके तहत राउरकेला के कई पुलिस थानों में व्यापक छापेमारी की गयी. भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू और प्रतिबंधित गुटखा उत्पाद जब्त किये गये और सीओटीपीए अधिनियम की धारा 24 के तहत आरोपियों के खिलाफ पीआर दर्ज की गयी. इसे लेकर शनिवार को राउरकेला पुलिस जिला के प्लांट साइट थाना अंचल में छापेमारी की गयी. इस दौरान कई दुकानों से प्रतिबंधित तंबाकू व गुटखा उत्पाद जब्त किये गये. खासकर स्कूलों के पास स्थित दुकानों में इसकी बिक्री होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है