Rourkela News : बंडामुंडा में सेप्टिक टैंक से मिला छह वर्षीय बच्चे का शव, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

Rourkela News : बंडामुंडा में सेप्टिक टैंक से एक छह वर्षीय बच्चे का शव मिला. बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 4, 2025 11:32 PM

Rourkela News : बंडामुंडा स्थित चंपागढ़ में गुरुवार सुबह एक छह वर्षीय बालक अरब सिंह का शव सेप्टिक टंकी से मिला. इस घटना को लेकर परिजनों व बस्तीवासियों में आक्रोश देखा गया. स्थानीय लोगों ने चंपागढ़ में बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य मार्ग जाम कर दिया और प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस से जांच का आश्वासन मिलने के बाद सभी शांत हुए.

बुधवार रात से लापता था बच्चा, रातभर खोजबीन करते रहे परिजन

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 8:30 बजे बच्चा लापता हो गया था. परिजन और आसपास के लोग पूरी रात उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे पड़ोसी जब अपने घर के पीछे गये, तो सेप्टिक टंकी में बच्चे का सिर दिखायी दिया. तुरंत शोर मचाकर लोगों को बुलाया गया. परिवार वालों ने तुरंत बच्चे को बाहर निकालकर ओपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता मनोज सिंह ने बताया कि सेप्टिक टंकी एस्बेस्टस, लकड़ी और तिरपाल से ठकी थी. फिर बच्चा सेप्टिक टंकी के अंदर कैसे चला गया. लिहाजा इसमें किसी तरह की साजिश का शक है. मामले की जांच होनी चाहिए. बंडामुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.

लोगों ने चंपागढ़ में बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य मार्ग जाम कर दिया

घटना को लेकर मृतक के परिजन और आसपास के लोगों ने चंपागढ़ में राउरकेला-बंडामुंडा मुख्य मार्ग को आधे घंटे के लिए जाम कर दिया. सड़क पर पेड़ की डालियां और पत्ते आदि डालकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. परिजनों और बस्तीवासियों ने घटना में साजिश की आशंका जताते हुए जांच करने और कारण साफ करने की मांग की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जांच कर सच्चाई सामने लाने का वादा किया. जिसके बाद बस्तीवासी शांत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है