मुस्लिम आरक्षण के बहाने भाजपा ने शिवसेना पर डाले डोरे, कहा- समर्थन की चिंता न करें

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के सहयोगी ncp द्वारा मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा के बाद bjp ने सरकार के समर्थन को लेकर बड़ा बयान दिया है. bjp के वरिष्ठ नेता sudhir munagantwar ने कहा है कि shivsena दोनों सहयोगी के दबाव में न आये. अगर सरकार गिरती है तो हम समर्थन देंगे.

By AvinishKumar Mishra | March 4, 2020 1:53 PM

मुंबई : महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की सहयोगी एनसीपी द्वारा मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा के बाद भाजपा नेता सुधीर मुंगतीवार की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जो प्रदेश के राजनीतिक माहौल में गरमाहट ला सकता है. सुधीर मुंगतीवार ने बुधवार को कहा है कि मुस्लिमों को आरक्षण देने के मामले में शिवसेना दोनों सहयोगी दलों के दबाव में न आये. अगर सरकार गिरती है तो, हम समर्थन देंगे.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुगंतीवार ने मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं दिया जा सकता. राज्य के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘शिवसेना ने जो रूख अपनाया है वह सही है, वे संविधान की बात कर रहे हैं. संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता है. अगर धर्म के आधार पर ही आरक्षण दिया जाना है तो सिखों और ईसाइयों ने क्या गलती की है?’

भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10 प्रतिशत कोटे की व्यवस्था कर दी है, जिसमें मुसलमान और ईसाई दोनों आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि उद्धव जी ने बहुत सही रूख अपनाया है. शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन सिद्धांत पर आधारित था. अगर कांग्रेस और एनसीपी इस मुद्दे पर दबाव बना रहे हैं तो शिवसेना को चिंता नहीं करनी चाहिए.

इससे पहले, मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि मुस्लिम कोटे के लिए प्रस्ताव अभी तक उनके पास नहीं आया है और जब आयेगा तो उसकी वैधता का सत्यापन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version