सरकारी दफ्तर में धूम्रपान करने वाला जनसेवक सस्पेंड, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था कार्रवाई का आदेश
Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में खुलेआम धुम्रपान करने वाले जनसेवक जगमोहन सोरेन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. मालूम हो मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने उपायुक्त सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके बाद त्वरित एक्शन लेकर जनसेवक को सस्पेंड किया गया.
Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में खुलेआम धूम्रपान करने वाले जनसेवक जगमोहन सोरेन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही जिला उपायुक्त ने मामले में उप विकास आयुक्त को विधिवत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया है. मालूम हो सीएम हेमंत सोरेन ने इस संबंध में उपायुक्त को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था.
क्या है पूरा मामला?
कल 5 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक युवक ने जनसेवक के सरकारी कार्यालय में धूम्रपान करने का एक वीडियो साझा कर सीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की थी. इस पर एक्शन लेते हुए सीएम ने पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त को कार्रवाई का निर्देश दिया. उपायुक्त ने निर्देशनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए जनसेवक जगमोहन सोरेन को आज 6 जुलाई को पद से निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़ें
मौसम अलर्ट! आज से तीन दिनों तक झारखंड में होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों का हाल होगा बेहाल
MSME Idea Hackathon: आपके धांसू और इनोवेटिव आइडिया को मिलेंगे 15 लाख रुपये, जल्द करें आवेदन
