Jharkhand Naxal News: टोंटो के जंगल में फिर मिला IED बम, सुरक्षा बलों ने नष्ट किया

Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों ने आईईडी बम बरामद किया है. बम को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया.

By Mithilesh Jha | March 9, 2025 6:22 PM

Jharkhand Naxal News| टोंटो (पश्चिमी सिंहभूम), भागीरथी महतो : झारखंड में एक बार फिर जंगल में आईईडी बम मिले हैं. यह बम पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में मिला है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार को टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम जींकीइकीर के पास जंगल में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बम लगा रखा था. नक्सलियों का सफाया करने के लिए अभियान चला रहे सुरक्षा बल लगातार सतर्कता बरतते हुए ऑपरेशन चला रहे हैं. सुरक्षा बलों के जवान उन तक न पहुंच सकें, इसके लिए नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बम और लैंडमाइंस जंगलों में बिछा रखे हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने चलाया ऑपरेशन

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने बताया है कि विश्वस्त सूत्रों से एक सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने जंगल में आईईडी बम लगा रखा है. सूचना मिलने के बाद रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम, सरजोमबुरू जींकीइकीर के आसपास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में अभियान की शुरुआत की गयी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को जंगल में ही कर दिया नष्ट

इसी अभियान के दौरान जवानों को जंगल में एक 3 किलो का आईईडी बम मिला. जवानों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को वहीं पर नष्ट कर दिया. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से नक्सल विरोधी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि अभियान दल में सीआरपीएफ 197 बटालियन और चाईबासा जिला पुलिस के जवान शामिल थे. हाल ही में पश्चिमी सिंहभूम के जंगल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे.

इसे भी पढ़ें

9 मार्च को 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत

Jharkhand Weather: गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी

Kal Ka Mausam: बढ़ने लगा तापमान, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Holi 2025: झारखंड के बाजार में हर्बल गुलाल, महिलाएं खुद कर रहीं पैकेजिंग और मार्केटिंग