सदर अस्पताल में कूलर एसी नहीं, मरीज बेहाल

इस बेतहाशा गर्मी में सदर अस्पताल के पंखे नाकाफी... चाईबासा : चाईबासा शहर समेत जिले में गर्मी से लोग परेशान हैं. एक सप्ताह से जिले के विभिन्न प्रखंडों में पारा 43 से 44 डिग्री के आसपास है. वहीं दिनभर लू चलने से लोग परेशान हैं. गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. सिविल सर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 3:12 AM

इस बेतहाशा गर्मी में सदर अस्पताल के पंखे नाकाफी

चाईबासा : चाईबासा शहर समेत जिले में गर्मी से लोग परेशान हैं. एक सप्ताह से जिले के विभिन्न प्रखंडों में पारा 43 से 44 डिग्री के आसपास है. वहीं दिनभर लू चलने से लोग परेशान हैं. गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ मंजू दुबे ने अलर्ट जारी किया है. इस भीषण गर्मी में सदर अस्पताल में मरीजों के लिए एसी-कूलर तक नहीं है. वहीं बेतहाशा गर्मी में अस्पताल के पंखे नाकाफी हैं.
गर्मी से घुटन महसूस कर रहे मरीज: सदर अस्पताल के ओपीडी में सुबह के वक्त घुटन सी महसूस होने लगती है. एक ही परिसर में रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत चिकित्सकों का कक्ष, दवा वितरण केंद्र, ओटी के अलावा लैब, अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्स-रे मशीन आदि रहने से सैकड़ों मरीज व उनके परिजन पहुंचते हैं. इसके साथ आपातकालीन इलाज को आने वाले मरीजों को यहीं रखा जाता है. ऐसे में गर्मी से घुटन सी महसूस होती रहती है.