बाइक को रौंदने के बाद बस में लगी आग, दो की मौत

चांडिल/तमाड़ : टाटा-रांची मार्ग (एनएच-33) पर दुआरसिनी कारगिल पुल के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि बस में सवार दर्जनों यात्री बाल-बाल बचे. घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. दुर्घटना के बाद बस चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. घटना के संबंध में मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 1:44 AM

चांडिल/तमाड़ : टाटा-रांची मार्ग (एनएच-33) पर दुआरसिनी कारगिल पुल के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि बस में सवार दर्जनों यात्री बाल-बाल बचे. घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. दुर्घटना के बाद बस चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंचल नामक बस रांची से सवारी लेकर जमशेदपुर जा रही थी.

वहीं विपरीत दिशा से दो युवक पल्सर बाइक से जमशेदपुर से रांची जा रहे थे. इसी क्रम में कारगिल पुल के समीप बस व बाइक की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक बाइक समेत बस के अगले हिस्से में फंस गया. बस बाइक को चालक सहित घसीटते हुए करीब 200 फीट तक ले गयी. बताया जाता है कि घिसटने के क्रम में ही बाइक में आग लग गयी.

जिसने देखते ही देखते बस को भी अपनी चपेट में ले लिया. इधर बाइक चालक बस के नीचे फंसने से जिंदा जल कर खाक हो गया. वहीं बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की भी सिर में चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके पॉकेट में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से इसकी पहचान सुखराम सिंह, मयूरभंज, ओड़िशा निवासी के रूप में की गयी. बाइक चालक की पहचान नहीं हो पायी थी.

इधर, बस में आग लगते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. यात्री जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों से नीचे कूदने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने दमकल मंगा कर आग पर काबू पाया. बस की डिक्की में रखे करीब आठ–दस खस्सी (बकरे) को जिंदा जलने से ग्रामीणों ने बचा लिया. घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. करीब एक घंटे बाद आवागमन सामान्य हो पाया