चावल खरीदने जा रहा युवक वज्रपात से झुलसा

चाईबासा : चावल खरीदने दुकान जा रहा टोंटो थाना क्षेत्र के सुइअंबा निवासी बीरसिंह अंगरिया (21) अचानक हुए वज्रपात से झुलस गया. घटना गुरुवार शाम की है. उसे शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम गाड़ी नहीं मिलने के कारण अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 1:30 AM

चाईबासा : चावल खरीदने दुकान जा रहा टोंटो थाना क्षेत्र के सुइअंबा निवासी बीरसिंह अंगरिया (21) अचानक हुए वज्रपात से झुलस गया. घटना गुरुवार शाम की है. उसे शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम गाड़ी नहीं मिलने के कारण अस्पताल नहीं ला सके. रातभर उसे घर में रखा तथा शुक्रवार को गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर 108 एंबुलेंस को बुलाया, तब उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम को बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी. बारिश धीमी होने के बाद बीरसिंह चावल खरीदने के लिए गांव की दुकान पर जा रहा था, तभी उसके पास ही वज्रपात हो गया, जिससे उसका पेट झुलस गया है.