12 फीट सड़क छोड़ लगेंगी दुकानें बालू व अग्निशामक यंत्र जरूर रखें

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में जन्माष्टमी मेला में विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसडीओ प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में प्रशासन, मेला संचालन कमेटी व पूजा समिति के सदस्यों संग बैठक हुई. इसमें कहा गया कि मेला में कोई अनहोनी होती है, तो सुरक्षा देना मुश्किल होगा. इस कारण सुरक्षा की दृष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 4:09 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में जन्माष्टमी मेला में विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसडीओ प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में प्रशासन, मेला संचालन कमेटी व पूजा समिति के सदस्यों संग बैठक हुई. इसमें कहा गया कि मेला में कोई अनहोनी होती है, तो सुरक्षा देना मुश्किल होगा. इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से रोड को 12 फीट छोड़ कर दुकानें लगायें. रोड खाली रहने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी अंदर तक पहुंच पाएगी. इस प्रस्ताव को मेला संचालन कमेटी ने स्वीकार किया. कहा गया

कि सभी दुकानें और पूजा पंडाल आग पर काबू पाने के लिए बालू और अग्निशामक यंत्र रखेंगे. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, अनुमंडल अस्पताल के डिप्टी सुप्रीडेंट डॉ भारतेंदु भूषण, डॉ आरएन सिंह, सिटी मैनेजर विपिन टोपनो, वार्ड पार्षद निकु सिंह, कमल गिरि, जेपी शेखर, अनवर खान, जय प्रकाश, सागर प्रसाद, अनिल कुमार, आर वेकेटेश्वर राव, एमके निराला आदि मौजूद थे.

दो दिनों में मलबा को हटाने का दिया गया आदेश
पश्चिमी अनुभाग अभियंता शिव प्रसाद सिंह ने कहा कि जब जमीन की एवज में रेलवे टैक्स वसूल रहा है, तो व्यवस्था देना भी उसकी जिम्मेदारी बनती है. मेला परिसर के गड्ढे भरना, सफाई कराना और बिजली की व्यवस्था करना रेलवे की जिम्मेवारी है. मलबे को दो दिनों के अंदर हटाने को कहा गया. नगर परिषद से सफाई करने की बात कही.
घर में घुसकर नाबालिग से छेड़खानी परिजनों ने आरोपी को बांध कर रखा