किरीबुरु में नक्सली मुठभेड़, कैंप ध्वस्त

पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत चांदीपोस थाना क्षेत्र के चंपाझरण रिजर्व वन क्षेत्र में नक्सली नेता अनमोल दा उर्फ समर जी के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकलने में सफल रहें. जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सघन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 14, 2018 8:29 AM

पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत चांदीपोस थाना क्षेत्र के चंपाझरण रिजर्व वन क्षेत्र में नक्सली नेता अनमोल दा उर्फ समर जी के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकलने में सफल रहें. जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सघन अभियान चला कर नक्सली कैंप को खोज निकाला था, जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है.

पुलिस को सूचना थी कि लगभग 30 की संख्या में हथियारबंद मोवादियों का एक दल अपने नेता अनमोल दा उर्फ समर जी के नेतृत्व में ठहरा हुआ है. इस सूचना पर डीआइजी कविता जालान के निर्देश पर कार्रवाई की गयी. मुठभेड़ के बाद नक्सली अनमोल पुलिस को भारी पड़ता देख अपने साथियों के साथ जंगल में स्थित नक्सलियों के कैंप को छोड़ भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version