मझगांव : नाबालिग से गैंगरेप के खिलाफ ठप रहा ररुआं शहर

मझगांव के स्कूल में बच्ची से हुआ था दुष्कर्म... मझगांव : मयूरभंज (ओड़िशा) जिले का ररुआं शहर के 14 वर्षीय बच्ची को अगवा कर मंझगांव (पश्चिमी सिंहभूम) थाना क्षेत्र में गैंगरेप के विरोध में सोमवार को ररुआं शहर बंद रहा. सैकड़ों महिला व पुरुषों ने रैली निकाली. शहर के विभिन्न मार्गों को अवरोध कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 4:54 AM

मझगांव के स्कूल में बच्ची से हुआ था दुष्कर्म

मझगांव : मयूरभंज (ओड़िशा) जिले का ररुआं शहर के 14 वर्षीय बच्ची को अगवा कर मंझगांव (पश्चिमी सिंहभूम) थाना क्षेत्र में गैंगरेप के विरोध में सोमवार को ररुआं शहर बंद रहा. सैकड़ों महिला व पुरुषों ने रैली निकाली. शहर के विभिन्न मार्गों को अवरोध कर दिया. किसी को भी ररुआं शहर से होकर गुजरने नहीं दिया. लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. घटना की जानकारी पाकर ररुआं पहुंचे मयूरभंज के एएसपी पटनायक ने लोगों को तीन दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद बंद समर्थक शांत हुये व जाम हटाया. ररुआं थाना क्षेत्र के चिरुहातु गांव निवासी चौदह वर्षीय नाबालिक हड़िया बिक्री करती है.
27 जून को बाइक सवार तीन युवक उसे बहला कर मझगांव (पश्चिमी सिंहभूम) थाना के हल्दिया गांव स्थित मध्य विद्यालय हेपरबुरु ले आये थे. यहां रात 11 बजे तक तीन युवकों ने नाबालिक से बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उसे मझगांव के घोड़ाबंधा पंचायत के घाटीबुरु सड़क पर रात लगभग 11:30 बजे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गये. नाबालिग ने घाटीबुरु निवासी अभिराम हेम्ब्रम के घर पहुंच कर आपबीती सुनायी. अभिराम ने इसकी सूचना युवती के परिजनों को दी. 108 एंबुलेस के जरिये मयूरभंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. नाबालिग की नाजुक स्थिति को देख उसे क्योंझर जिला के सदर अस्पताल रेफतर कर दिया गया. वहां वर्तमान उसका इलाज चल रहा है. 29 जून को पीड़िता के बयान पर पुलिस ने तैलियाबांध निवासी राजू पात्रो को मुख्य आरोपी बताया था. घटना के बाद से आरोपी फरार है. परिवार वालों को कहना है कि इसमें मझगांव व खड़पोस के युवक शामिल है. ररुआं थाना प्रभारी गदाभर भंज ने बताया कहा कि एक नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.