आनंदपुर : किताबें पहुंची सीआरसी, जल्द बटेंगी

आनंदपुर : आनंदपुर के 95 मध्य एवं प्राथमिक विधालयों में विभाग द्वारा अब तक पाठ्य पुस्तक मुहैया नहीं करायी गयी है. छात्र किताब के अभाव में पठन-पाठन नहीं कर पा रहे हैं. विभाग द्वारा अब तक 40 से 50 स्कूलों में ही कक्षा 3 व 5 की पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है. पुस्तक के अभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:30 AM

आनंदपुर : आनंदपुर के 95 मध्य एवं प्राथमिक विधालयों में विभाग द्वारा अब तक पाठ्य पुस्तक मुहैया नहीं करायी गयी है. छात्र किताब के अभाव में पठन-पाठन नहीं कर पा रहे हैं. विभाग द्वारा अब तक 40 से 50 स्कूलों में ही कक्षा 3 व 5 की पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है. पुस्तक के अभाव में बाकी कक्षाओं के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस बावत प्रखंड संसाधनसेवी सचिदानंद महंती ने बताया कि सभी स्कूलों के कक्षा 3 एवं 5 की किताबें सीआरसी कार्यलय में आ गयी हैं. इसे लेकर संबंधित स्कूलों के सभी सीआरपी को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने जल्द ही बाकी कक्षाओं का किताब भी वितरण करने की बात कही है. कहा कि किताबों के अभाव में शिक्षकों को भी बच्चों को पढ़ाने में काफी तकलीफ हो रही है.