सेफ्टी ऑडिट टीम ने संरक्षा उपायों पर जताया संतोष

चक्रधरपुर : ट्रेनों के सुरक्षित संचालन एवं निर्धारित नियमों व दिशा&निर्देशों को प्रभावशाली बनाने के लिए शुक्रवार को इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट करने इस्ट सेंट्रल रेलवे जोन हाजीपुर की टीम चक्रधरपुर पहुंची. मुख्य संरक्षा अधिकारी संजीव कुमार की अगुवाई में आयी टीम ने रुट रीले इंटर लॉकिंग (आरआरआइ) आधुनिक सांकेतिक प्रणाली से चल रही गाड़ियों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2018 5:57 AM

चक्रधरपुर : ट्रेनों के सुरक्षित संचालन एवं निर्धारित नियमों व दिशा&निर्देशों को प्रभावशाली बनाने के लिए शुक्रवार को इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट करने इस्ट सेंट्रल रेलवे जोन हाजीपुर की टीम चक्रधरपुर पहुंची. मुख्य संरक्षा अधिकारी संजीव कुमार की अगुवाई में आयी टीम ने रुट रीले इंटर लॉकिंग (आरआरआइ) आधुनिक सांकेतिक प्रणाली से चल रही गाड़ियों की गतिविधियां, प्वाइंटस, क्रू मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस), एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन (एआरटी), रनिंग रूम की स्थिति एवं कंप्यूटरीकृत सांकेतिक प्रणाली व उपकरणों के रखरखाव व संरक्षा उपायों पर संतोष जताया है.

स्टेशन पर गिरे यात्री के 55 सौ रुपये. टाटानगर स्टेशन पहुंचे एक यात्री का शुक्रवार को 5500 रुपये गायब हो गया. र जीआरपी मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version