पिकअप वैन पलटी, 13 मजदूर घायल
गोइलकेरा चक्रधरपुर मार्ग पर हुआ हादसा, चालक समेत 2 गंभीर... गोइलकेरा : गोइलकेरा चक्रधरपुर मार्ग में डालैकेला रेलवे क्रॉसिंग के समीप बोलेरो पिकअप वैन के पलट जाने से उस पर सवार 13 लोग घायल हो गये. जिसमें चालक विनोद आदित्य समेत 2 लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को उपचार के लिए गोइलकेरा सामुदायिक […]
गोइलकेरा चक्रधरपुर मार्ग पर हुआ हादसा, चालक समेत 2 गंभीर
गोइलकेरा : गोइलकेरा चक्रधरपुर मार्ग में डालैकेला रेलवे क्रॉसिंग के समीप बोलेरो पिकअप वैन के पलट जाने से उस पर सवार 13 लोग घायल हो गये. जिसमें चालक विनोद आदित्य समेत 2 लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को उपचार के लिए गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार की शाम करीब पांच बजे घटी. घायलों में सभी थर्ड लाइन में काम करने वाले मजदूर है. जानकारी के अनुसार, त्रिवेणी इंडीकॉन्स प्रा. लि. का बोलेरो पिकअप वैन मजदूरों को छोड़ने गोइलकेरा से उनके गांव लोटापहाड़ जा रहा था. डालैकेला रेलवे क्रॉसिंग से पहले तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार वैन असंतुलित होकर पलट गयी.
वैन में सवार सभी 13 लोगों को गंभीर चोट लगी है. हादसे के बाद मार्ग से गुजर रहे लोगों ने वहां रुक कर घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. उसी समय वन विभाग का एक वाहन गोइलकेरा की ओर जा रहा था. उसी पर लादकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों की सूची : (1) कृष्णा लागुरी, (2)बुरठा दोंगो, (3)चम्बरा खंडाइत, (4) रामसाय दोंगो, (5) धन सिंह कुंटिया, (6) सोवयं बोईपाई, (7) सोमा कायम, (8) रामसाय बोई पाई, (9) घासीराम गोप, (10) विनोद आदित्य-चालक.
