दो भतीजों ने फुआ पर किया हमला, बाल-बाल बची
जमीन विवाद को लेकर है पुरानी रंजिश... चाईबासा : जमीन विवाद को लेकर दो भतीजों ने जान मारने की नीयत से अपनी फुआ पर लोहे के हथियार से प्रहार कर दिया, लेकिन वह बाल-बाल बच गयी. घटना चाईबासा बड़ी बाजार के कुम्हारटोली स्थित हिंद चौक की है. पीड़िता रुखसाना परवीन ने सदर थाना में अपने […]
जमीन विवाद को लेकर है पुरानी रंजिश
चाईबासा : जमीन विवाद को लेकर दो भतीजों ने जान मारने की नीयत से अपनी फुआ पर लोहे के हथियार से प्रहार कर दिया, लेकिन वह बाल-बाल बच गयी. घटना चाईबासा बड़ी बाजार के कुम्हारटोली स्थित हिंद चौक की है. पीड़िता रुखसाना परवीन ने सदर थाना में अपने भतीजों, मो शहबाज अंसारी और मो इमरान अंसारी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर में वह गुल का चूल्हा जला रही थी तो धुआं उनके कमरे की ओर चला गया.
इसी को लेकर उक्त आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की तथा लोहे की दाउली लाकर उसपर प्रहार कर दिया, हालांकि ऐन वक्त पर वह झुक गयी, जिससे वह बाल-बाल बच गयी. इस दौरान आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये जिन्होंने दोनों से हथियार छीन लिये. इसके बाद पीड़िता हथियार लेकर थाना पहुंची. उन्होंने बताया कि काफी दिनों से भाइयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर घर में उसके भतीजे झगड़ा करते रहते हैं. वह कुंवारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
