ससुराल गये राजनगर के युवक की बाइक के धक्के से मौत

चाईबासा : झींकपानी के चोया गांव में शनिवार की शाम पांच बजे सड़क पार कर रहे युवक की बाइक के धक्के से मौत हो गयी. राजनगर थानांतर्गत चंदनखिरी गांव का मिथुन कुम्हार अपने ससुराल में आयोजित शादी समारोह में गया था. बाइक चालक मुफस्सिल थाना अंतर्गत बड़ा लगिया गांव का है. मिथुन की पत्नी डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:38 AM

चाईबासा : झींकपानी के चोया गांव में शनिवार की शाम पांच बजे सड़क पार कर रहे युवक की बाइक के धक्के से मौत हो गयी. राजनगर थानांतर्गत चंदनखिरी गांव का मिथुन कुम्हार अपने ससुराल में आयोजित शादी समारोह में गया था. बाइक चालक मुफस्सिल थाना अंतर्गत बड़ा लगिया गांव का है. मिथुन की पत्नी डेढ़ माह से मायके में रह रही है. पत्नी ने ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार मिथुन कुम्हार शनिवार को अपने ससुराल गया था. उसकी पत्नी और बच्चे वहीं थे. वह पास की दुकान में गुटखा खरीदने गया था. सड़क पार करने के समय तेज गति से बाइक चला रहे युवक ने धक्का मार दिया. मिथुन को टीएमएच ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी.