मधुमक्खियों के हमले से एक युवती बेहोश

चाईबासा : चाईबासा से पांच किलोमीटर दूर लुपुंगगुट्टू झरना के पास गुरुवार को मधुमक्खियों के हमले से एक युवती बेहोश हो गयी, जबकि दो युवक जख्मी हो गये. इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव निवासी शिवानी सवैंया (20), हाजीपुर (बिहार) जिला के सिंगरबड़ा गांव निवासी दीपक पोद्दार (25) व आदर्श पोद्दार (21) शामिल है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 6:10 AM

चाईबासा : चाईबासा से पांच किलोमीटर दूर लुपुंगगुट्टू झरना के पास गुरुवार को मधुमक्खियों के हमले से एक युवती बेहोश हो गयी, जबकि दो युवक जख्मी हो गये. इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव निवासी शिवानी सवैंया (20), हाजीपुर (बिहार) जिला के सिंगरबड़ा गांव निवासी दीपक पोद्दार (25) व आदर्श पोद्दार (21) शामिल है. इसमें शिवानी सवैंया और दीपक पोद्दार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सहेलियों के साथ नहाने गयी शिवानी मधुमक्खी के हमले से बेहोश: जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर शिवानी अपनी सहेलियों के साथ लुपुंगुटु झरना नहाने गयी थी. इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों में काट लिया. वह किसी तरह कपड़े पहनकर वहां से भाग निकली. कुछ दूर में जाकर बेहोश हो गयी. सहेलियों व स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. उसका चेहरा फूल गया है.
बाइक से दो युवक गये थे घूमने: इधर, दीपक पोद्दार और आदर्श पोद्दार हाजीपुर से चाईबासा गांधी टोला अपने जीजा सुभाष पोद्दार का घर शादी समारोह में आये हैं. गुरुवार की दोपहर दोनों बाइक लेकर लुपुंगुटु झरना स्थल घूमने गये. झरना के पास बाइक के पीछे बैठे दीपक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. आदर्श पोद्दार ने तेजी से बाइक चलाकर भाग गया. जानकारी मिलने पर दीपक के जीजा सुभाष बोलेरो लेकर पहुंचे. घायल दीपक पोद्दार को सदर अस्पताल लाया. हालांकि आदर्श को मधुमक्खियों ने हल्का काटा है.
हाजीपुर से चाईबासा में शादी समारोह में आये दो युवकों पर हमला
युवती और एक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
मधुमक्खियों के हमले से बेहोश हुई युवती, चेहरा फूल गया