शिविर में ग्रामीणों ने जमा किये 221 आवेदन

शिविर में ग्रामीणों ने जमा किये 221 आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2025 10:08 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना को लेकर शिविर लगाया गया. मौके पर प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा कि सरकार ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसका लाभ देने के लिए शिविर लगाया गया है. अंचलाधिकारी कमलेश उंराव ने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनजातीय समुदाय के सदस्यों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है. शिविर में आधार कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान कार्ड व स्वास्थ्य जांच, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित स्टॉल लगाये थे, जिसमें कुल 221 आवेदन जमा किये गये. शिविर में डॉ अभिषेक राज द्वारा 39 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. वहीं 15 लोगों का सिकल एनिमिया जांच की गयी. आधार कार्ड के लिए 15 आवेदन प्राप्त हुए. किसान क्रेडिट कार्ड के तीन आवेदन, बीज के लिए 50 आवेदन, आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर 53 आवेदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 12 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये. शिविर को सफल बनाने में प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार, आत्मा विभाग के बीटीएम हशीबुल अंसारी, जेएसएलपीएस बीपीएम संदीप कुमार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, बालविकास परियोजना विभाग, प्रखंड कार्यालय कर्मी के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है