कंजोगा गांव में दो दिवसीय मेला नौ दिसंबर से
कंजोगा गांव में दो दिवसीय मेला नौ दिसंबर से
कोलेबिरा. प्रखंड के कंजोगा गांव में दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला नौ और 10 दिसंबर को लगाया जायेगा. हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा क्लब व मेला समिति द्वारा किया जायेगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मौके पर नौ दिसंबर की रात आठ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. नागपुरी जगत के मशहूर गायक पवन रॉय, जगदीश बड़ाइक, गायिका सुहाना देवी, अंजली देवी, सुनीता नायक, मांदर सम्राट हुलास महतो द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. बताया जाता है कि पुष्पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला यह मेला ब्रिटिश काल से लगते आ रहा है. फसल कटाई के बाद इस मेले का आयोजन किया जाता है. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कंजोगा पहाड़ों और बगीचों के बीच बसा यह स्थान काफी मनोरम है. पहाड़ की ऊंचाई से दिखायी देने वाला मनोरम नजारा आगंतुकों को रोमांचित कर देता है. कार्यक्रम के तहत मेले के एक दिन पूर्व गांव के आदिवासी समाज द्वारा जौउदरा नृत्य के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया जायेगा. अगली सुबह पहान पुजारी द्वारा पहाड़ देवता और प्रकृति की पूजा कर झंडा लगाया जायेगा. इसके साथ मेले की शुरुआत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
