फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने का लिया संकल्प

फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने का लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2025 11:06 PM

बानो. प्रखंड के पंचायत सभागार में पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में मलेरिया व फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला हुई. इसमें मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक उपस्थित थे. कार्यशाला में फाइलेरिया मुक्त व स्वस्थ पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया. कार्यशाला में गांव के लोगों को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. शत-प्रतिशत एएनसी पंजीकरण, 100 प्रतिशत टीकाकरण समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. उपस्थित प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की. सक्रिय रूप से सहयोग करने का संकल्प लिया. मौके पर पीरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम ऑफिसर विक्की कुमार, प्रोग्राम लीडर अजीत मिश्रा, उपमुखिया माकलिन लुगून, रोजगार सेविका सिंपल, वार्ड सदस्य नरमी टोपनो व आश्रिता आदि उपस्थित थे.

आंगनबाड़ी सेविका का किया गया चयन

जलडेगा. बांसजोर के बरडेगा तथा गिनीकेरा में आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया गया. आंगनबाड़ी सेविका चयन में प्रभारी सीडीपीओ सह जलडेगा बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, प्रमुख तारामनी सोरेंग, उपप्रमुख हर्षित एक्का, मुखिया लेतारेन लकड़ा, पूर्व मुखिया बेलास एक्का, विजय किंडो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे. सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने बरडेगा में आंगनबाड़ी सेविका के लिए एनामिका एक्का तथा गिनीकेरा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए निशा कुमारी लकड़ा का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है