कुआं में गिरने से किशोरी की मौत
कुआं में गिरने से किशोरी की मौत
बानो. महाबुआंग थाना के सिम्हातू पंचायत के गटिबांदु गांव में सोमवार की देर शाम कुआं में गिरने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गटिबांदु निवासी दीपिका कुमारी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार दीपिका कुमारी सोमवार शाम करीब सात बजे कुआं से पानी लाने गयी थी. इस दौरान पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुआं में गिर गयी. घटना की जानकारी मिलते आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच तत्परता दिखाते हुए उसे कुआं से बाहर निकाला. इसके बाद उसे तत्काल बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते महाबुआंग पुलिस अस्पताल पहुंच आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया.
पिछड़ी जाति नगर निकाय संघर्ष समिति का धरना आज
सिमडेगा. नगर परिषद कार्यालय के निकट ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर पिछड़ी जाति नगर निकाय संघर्ष समिति द्वारा 31 दिसंबर को एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. समिति के अध्यक्ष रामजी यादव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को शून्य किया गया है. इसके विरोध में दिन के 11 बजे से अपराह्न चार बजे से धरना प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम में ओबीसी समुदाय के सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
