अटल जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : डॉ प्रदीप

अटल स्मृति समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2025 9:34 PM

सिमडेगा. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने अटल जी के जीवन, व्यक्तित्व व राष्ट्र के प्रति उनके अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की आत्मा थे. उन्होंने राजनीति में सुचिता, संवाद व सहमति की परंपरा को स्थापित किया. अटल जी के नेतृत्व में देश ने आर्थिक सुधार, आधारभूत संरचना विकास व विदेश नीति में नयी दिशा प्राप्त की. उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. उनकी कविताओं में राष्ट्रप्रेम, मानवीय संवेदना व लोकतांत्रिक मूल्यों की झलक मिलती है. पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और ग्राम सड़क योजना जैसे निर्णय आज भी देश की प्रगति की नींव बने हुए हैं. डॉ वर्मा ने कहा कि अटल जी का सपना सशक्त, समृद्ध व आत्मनिर्भर भारत का था, जिसे वर्तमान पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने युवाओं से अटल जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा में समर्पित होने का आह्वान किया. कार्यक्रम में प्रणव कुमार, दीप नारायण दास, मुकेश श्रीवास्तव, संजय ठाकुर, ओम प्रकाश साहू, सुषमा देवी, श्रद्धानंद बेसरा आदि ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर अपने विचार रखें. इससे पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने की. संचालन महामंत्री दीपक पूरी ने किया. कार्यक्रम में सह संयोजक तुलसी साहू, माग्रेट बा, रवि गुप्ता, नरेंद्र बड़ाइक, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष शंभु भगत, रामविलास बड़ाइक, संजय शर्मा, उपेंद्र श्रीवास्तव, नवीन सिंह, अनूप केशरी, घनश्याम सिंह, श्रीलाल साहू, सतीश पांडेय, नीरज बड़ाइक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हीरा राम, मंडल अध्यक्ष द्वय चंदन प्रसून, विकास साहू, सीताराम प्रसाद, देवकीनंदन साय, प्रदीप जायसवाल, संटू गुप्ता, करन सिंह, रवि वर्मा, मनिंदर बिंझिया, सुदर्शन सिंह, घनश्याम केशरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा देवी, हंसा देवी, रुनी कुमारी, शकुंतला देवी, शिखा अग्रवाल, राजो देवी, अशोक जायसवाल, सुभाष महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है