हॉकी में घोघया व फुटबॉल में बोलबा ने जीता खिताब
28वां बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति प्रखंड स्तरीय रौतिया महासम्मेलन संपन्न
सिमडेगा. बोलबा के तलमगा में आयोजित 28वां बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति प्रखंड स्तरीय रौतिया महासम्मेलन संपन्न हो गया. मौके पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार, ओड़िशा प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन सिंह, समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाइक ने वीर शहीद बख्तर साय वीर शहीद मुंडल सिंह की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. हॉकी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 48 व बालिका वर्ग में 10 टीमों ने भाग लिया. वहीं फुटबॉल के बालक वर्ग में 16 टीमों ने भाग लिया. हॉकी बालक वर्ग का फाइनल मैच घोघया बनाम किरेलेगा के बीच खेला गया, जिसमें घोघया की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की. बालक फुटबॉल में बोलबा ने जशपुर को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. महिला हॉकी में तिलाइजारा की टीम ने पालेमुंडा को पराजित कर खिताब जीता. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ें. ओड़िशा के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन ने कहा कि जीवन में खेल का बड़ा महत्व है. इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है. मुखिया सुरजन बड़ाइक ने कहा रौतिया एक अनुशासित और संस्कारवान समाज है, जिसे अन्य समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है. संचालन प्रखंड सचिव पीतांबर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन रवींद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम में प्रखंड मीडिया प्रभारी जगरनाथ, भरत सिंह, नरेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, बंधु सिंह, रामप्रसाद सिंह, करमा सिंह, केसरी सिंह, ललन सिंह, महेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, दिलीप सिंह, राम जतन सिंह, खेल प्रभारी शशि सिंह, गुड्डू सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
