लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें : उपायुक्त
समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन व अवैध भंडारण के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी तथा आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए अब तक कुल 35 छापेमारी अभियान चलाये गये हैं. इस दौरान नौ मामलों में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. उपायुक्त ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार और प्रभावी ढंग से जारी रखा जाये, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का अवैध दोहन रोका जा सके. उपायुक्त ने लंबित मामलों में त्वरित और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कई बालू घाटों में अवैध खनन व अवैध बालू उठाव को पूर्णतः रोकने के लिए ट्रेंच कटिंग कराने का निर्देश दिया. बैठक में अवैध खनन से पर्यावरण, राजस्व एवं कानून-व्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा नियमित निगरानी बनाये रखने को कहा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
