बीरू क्रिकेट क्लब और लचरागढ़ क्रिकेट क्लब जीते

बीरू क्रिकेट क्लब और लचरागढ़ क्रिकेट क्लब जीते

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2025 8:25 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीडी डिवीजन सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच बालबवान क्रिकेट क्लब और बीरू क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बालबवान क्रिकेट क्लब ने 23.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 78 रन बनाये. बीरू क्रिकेट क्लब ने बिना कोई विकेट खोये लक्ष्य को पूरा कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ पासवान को दिया गया. दूसरा मैच लचरागढ़ क्रिकेट क्लब और जेएससी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. लचरागढ़ क्रिकेट क्लब ने 25.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 165 रन बनाये. जेएससी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 124 रन पर ही सिमट गयी. इस तरह लचरागढ़ क्रिकेट क्लब ने 41 रन से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक साहू को दिया गया.

विधायक के रिश्तेदार की शादी में शामिल हुए वित्त मंत्री

कुरडेग. प्रखंड के डुमरडीह चर्च में 29 दिसंबर को विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा की बहन ज्योति खाखा की शादी समारोह में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर पहुंचे. उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया. इसके साथ पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, खूंटी विधायक, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, तोरपा विधायक संदीप गुड़िया के अलावा अन्य लगभग आधा दर्जन विधायक सहित उपायुक्त कंचन सिंह ने भी दोनों वर वधु ज्योति खाखा और अमित तिर्की को आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में विधि व्यवस्था को बनाये रखने में एसडीपीओ बैजू उरांव, इंस्पेक्टर रामानुज वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी लगे रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है