अधिकारी व संवेदक की मिलीभगत से लूट मची है : विधायक
विधायक भुषण बाड़ा ने सोमवार को शहर के झूलन सिंह चौक में सिमडेगा-कुरडेग मुख्य पथ मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया. उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण किया.
सिमडेगा. विधायक भुषण बाड़ा ने सोमवार को शहर के झूलन सिंह चौक में सिमडेगा-कुरडेग मुख्य पथ मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया. उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, प्रमुख सुशीला देवी भी उपस्थित थे. सड़क मरम्मत कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि यह सड़क न सिर्फ कुरडेग प्रखंड को जोड़ता है. बल्कि ओडि़शा और छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा दक्षिण भारत को भी जोड़ता है. जर्जर सड़क के कारण सड़क से गुजरना जानलेवा साबित हो रहा था. क्षेत्र में सड़कों का तेजी से जाल बिछाया जा रहा है. सड़कों को दुरुस्त करने के बाद धरातल पर अन्य विकास योजनाओं को तेजी से उतारा जायेगा. विधायक ने कहा कि विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार हावी है. कई योजनाएं भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है. अधिकारी और संवेदक इसे लूट खसोट का जरिया बना चुके हैं. विधायक ने कहा कि विकास कार्य में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा.
विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है सिमडेगा: जोसिमा खाखा
मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य को रफ्तार मिली है. विकास की योजनाएं धरातल में उतरता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से सिमडेगा विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. शिलान्यास कार्यक्रम में सतीश सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, जिला विधायक प्रतिनिधि बिपिन तिग्गा, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि पीसीसी डेलीगेट प्रदीप केशरी, एनएसी विधायक प्रतिनिधि शहजाद अंसारी आदि कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
