हड़ताल से स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियां ठप
हड़ताल से स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियां ठप
By Prabhat Khabar News Desk |
November 28, 2025 9:51 PM
...
सिमडेगा. जिले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी लगभग सभी गतिविधियां ठप हो गयी है. जिला एवं प्रखंड स्तर के आजीविका कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे समूह संचालन से लेकर बैंकिंग गतिविधियों तक हर स्तर पर कामकाज प्रभावित हो रहा है. हड़ताल के चलते स्वयं सहायता समूहों की नियमित बैठकों का आयोजन नहीं हो रहा है. महिलाओं की बचत राशि का संग्रह, आंतरिक ऋण लेन-देन तथा किश्त जमा जैसी मूलभूत प्रक्रियाएं बंद हैं. साथ ही कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन की फील्ड गतिविधियां, प्रशिक्षण कार्यशालाएं और आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यक्रम भी स्थगित हैं. बैंक समन्वय कार्य बाधित होने से कई समूहों की ऋण प्रक्रियाएं बीच में रुक गयी हैं. पशुपालन, कृषि, लघु उद्यम तथा अन्य आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी परियोजनाओं पर भी असर पड़ रहा है. महिला उद्यमियों द्वारा संचालित सामुदायिक संस्थानों की निगरानी और मूल्यांकन कार्य ठप होने से संस्थागत कार्यप्रणाली प्रभावित होने हो रही है. हड़ताल पर उतरे आजीविका कर्मी एनएमएमयू एचआर पॉलिसी का अविलंब क्रियान्वयन, आंतरिक प्रोन्नति, गृह जिला ट्रांसफर, वेतन विसंगति दूर करने और वार्षिक वेतन वृद्धि लागू करने की मांग कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि वर्षों से लंबित मांगों पर ध्यान न दिये जाने से वह आंदोलन के लिए मजबूर हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है