शीघ्र बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें राजनीतिक दल : डीसी
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, विभिन्न विषयों पर की गयी चर्चा
सिमडेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में बीएलए से संबंधित बैठक हुई. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की तैयारी व संशोधन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ स्तर पर एजेंट नियुक्त करने की सुविधा दी गयी है. इस क्रम में उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को शीघ्र बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने व उनकी भूमिका के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पहले मतदान केंद्रों के पुनर्गठन कार्य को पूरा करने पर जोर दिया गया. बताया गया कि जिन केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हैं, उन्हें विभाजित कर नये मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. साथ ही मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भवन परिवर्तन से जुड़े प्रतिवेदन विभाग को भेजने की बात कही. प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि 71 कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण या भवन परिवर्तन से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं है. वहीं 70 सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में 10 नवंबर 2025 तक आठ ऐसे केंद्र चिह्नित किये गए हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है. इनमें से सात केंद्रों के अनुभागों को अन्य केंद्रों में समायोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा सिमडेगा प्रखंड के शहरी क्षेत्र में एक नये मतदान केंद्र के निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. कुरडेग प्रखंड में नौ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां मतदाताओं को दो किमी से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए इन सभी केंद्रों में अनुभागों का पुनर्समायोजन किया जा रहा है, ताकि मतदान दिवस पर होने वाली परेशानियां दूर हों. भवन परिवर्तन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ, पालकोट के प्रतिवेदन के अनुसार पालकोट प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 51 (आरसी मवि सुंदरपुर) के अधिकांश मतदाताओं को दो किमी से अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी. मतदाताओं की सुविधा के लिए इस मतदान केंद्र को राजकीय उत्क्रमित मवि भुसरीटोली में स्थानांतरित किया जा रहा है. मतदान केंद्रों के पुनर्गठन, अनुभाग एवं भवन परिवर्तन संबंधी सभी प्रस्तावों पर उपस्थित राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने सहमति प्रदान की. उपायुक्त ने सभी प्रस्ताव को यथाशीघ्र विभाग को भेजने के निर्देश दिये. बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, कांग्रेस के रणधीर रंजन, राजद के दिनेश प्रसाद, मनोज कुमार चौबे, भाजपा के विनोद केरकेट्टा, झामुमो के अनश आलम समेतत निर्वाचन शाखा के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
