बानो क्रिकेट क्लब व स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब जीते
सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. एसोसिएशन के सचिव तौकिर उस्मानी, उपाध्यक्ष शशि मिश्रा व आशीष शास्त्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया. पहला मैच डायमंड क्रिकेट क्लब व बानो क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने 28.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 183 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए बानो क्रिकेट क्लब 28.3 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजीत शर्मा को दिया गया. वहीं दूसरा मैच स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब व बारूद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 180 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए बारूद क्रिकेट क्लब की पूरी 78 रन बनाकर ढेर हो गयी. इस तरह स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 102 रन से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शोमित बनर्जी को दिया गया.
नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 को
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के तरगा में रास मेला समिति के तत्वावधान में 28 दिसंबर को रात आठ बजे से नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में नागपुरी कलाकार सोनी कुमारी, प्रभात साहू, महावीर साहू, क्यूम अब्बास, सुहाना देवी, कृष्णा बड़ाइक तथा डांसर तमन्ना सिंह तथा सारिका नायक भाग लेंगे. कार्यक्रम में मांदर सम्राट हुलास महतो भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी रास मेला समिति ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
