जनता दरबार लगा सुनीं लोगों की समस्याएं
जनता दरबार लगा सुनीं लोगों की समस्याएं
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. उपायुक्त ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बात सुन त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जनता दरबार में आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन के बाद नियुक्ति पत्र उपलब्ध न होने, भूमि अधिग्रहण का मुआवजा अब तक नहीं मिलने, कई वृद्धजन को पेंशन का लाभ नहीं मिलने , ग्राम पंचायत टुकूपानी में बुनियादी स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण की आवश्यकता, ग्राम क्षेत्र में जले हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर को बदलने या मरम्मत कराने जैसी समस्याएं आयीं. इसके अलावा, ग्रामीणों ने ठगी की घटनाओं पर कार्रवाई, जल मीनार और बोरिंग की सुविधा उपलब्ध कराने, डीप बोरिंग से पेयजल आपूर्ति बहाल करवाने तथा बिजली की चपेट में आए मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की. मौके पर अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र और जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
23 वाहनों का काटा गया चालान
सिमडेगा. जिला परिवहन विभाग ने मुफ्फस्सिल थाना के कोचेडेगा चौक के निकट वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच के क्रम में ड्रेस कोड, बिना हेलमेट, परमिट समेत अन्य मान्य दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गयी. जांच के दौरान कुल 23 वाहनों से 1,13,500 (एक लाख तेरह हजार पांच सौ रुपये) का ऑनलाइन चालान किया गया. साथ ही, वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, आवश्यक दस्तावेज साथ रखने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
