कक्षा नौ ने कक्षा आठ की टीम को हराया

स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2025 8:54 PM

बानो. एसएस प्लस टू उवि बानो में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत सिमडेगा पुलिस के सौजन्य से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फुटबॉल मैच वर्ग आठ व वर्ग नौ के बीच खेला गया.जिसमें वर्ग नौ की टीम 1-0 से विजयी रही.मौके पर पुलिस अधीक्षक सिमडेगा ने खेल के महत्व, अनुशासन, सड़क सुरक्षा के साथ-साथ कानून और सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की बात कही. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास भी होता है. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने और अनुशासन में रहने की सलाह दी. सिमडेगा पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री व बैग का वितरण किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक एम अर्शी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, इंस्पेक्टर एडुएल गेस्टेन बागे, बीडीओ सह सीओ नइमुद्दीन अंसारी, प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, सार्जेंट मेजर, थाना प्रभारी मानव मयंक मुकेश साहू, संदीप कुमार सिंह, डाॅ संजय कुमार, संदीप केशरी, भीखाराम उरांव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है