कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2025 10:22 PM

जलडेगा. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में विद्यालय में नामांकन की अपेक्षा छात्रों की काफी कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत उपस्थिति रखने का निर्देश दिया. सहायक व कनीय अभियंता के साथ शौचालय की टंकी व मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार कर उपायुक्त को पत्राचार करने का निर्देश दिया गया. मैदान समतलीकरण के लिए प्राक्कलन बना कर उपायुक्त को पत्राचार करने का निर्देश बीडीओ द्वारा दिया गया. लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर की छुट्टी में होने के कारण संबंधित दस्तावेज की जांच नहीं की जा सकी. प्रधान लिपिक युगल किशोर को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर लेखा संबंधी जांच कर अवगत करायेंगे. मेनू के अनुसार खाना नहीं देने पर नाराजगी प्रकट की. वार्डेन द्वारा बताया गया कि सप्लायर सुरभि इंटरप्राइजेज द्वारा समय से सामग्री उपलब्ध नहीं कराने के कारण मेनू का अनुपालन नहीं हो पा रहा है. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन कुमार गोस्वामी, सहायक अभियंता प्रकाश मुंडा, कनीय अभियंता दीपक बड़ाइक, लिपिक अंशु प्रिया व प्रधान लिपिक युगल किशोर बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, बच्चा गंभीर

जलडेगा. प्रखंड के सिलिंगा में बुधवार को साप्ताहिक बाजार से वापस घर जाने के दौरान एक ऑटो (जेएच- 20ई-6779) सिलिंगा बस्ती के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चा पियोसोकरा महुआटोली का रहने वाला बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो चालक नशे में धुत था. उसी ऑटो से किसी दूसरे चालक द्वारा घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है