पूजन सामग्री व ढोल-नगाड़ा का किया वितरण

पूजन सामग्री व ढोल-नगाड़ा का किया वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2025 8:53 PM

सिमडेगा. केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों के बीच कल्याण विभाग ने पूजा सामग्री व ढोल-नगाड़ा वितरण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह उपस्थित थीं. उन्होंने पारंपरिक सरना संस्कृति को संरक्षित व प्रोत्साहित करने की दिशा में इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों को सरना स्थल पूजा सामग्री, ढोल-नगाड़ा तथा अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्र सौंपे. जिले में चिह्नित 11 सरना समितियों को इस अवसर पर पूजा सामग्री और वाद्य यंत्र प्रदान किया गया. मौके पर समिति के सदस्यों ने उपायुक्त का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे सरना समाज की सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिलेगी और आगामी पीढ़ी को पारंपरिक मूल्यों से जोड़ने में सहायता मिलेगी. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष, समिति के सदस्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

केवाइसी कराने का दिया निर्देश

बोलबा. बीआरसी भवन में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीपीओ निर्मल लाल लिंडा ने की. गोष्ठी में छात्रवृति के लिए छात्रों का खाता खोलने से संबंधित जानकारी ली गयी. साथ ही बैंक में केवाइसी कराने का निर्देश दिया गया, ताकि बच्चों को छात्रवृति की राशि समय पर मिल सके. वहीं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी भी सभी विद्यालय प्रधानों को दी गयी. बैठक में रंजीत कुमार, सोनी देवी, बसंत कुमार, अगापित बाखला, बी सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है